धुले और नंदुरबार जिला पिंजारी विकास बोर्ड शाहदा ने किया जमीअतुल मंसूर का समर्थन
नंदूरबाद।जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी के महाराष्ट्र की पिंजारी, नदाफ आदि बिरादरी की तंजीमो से यह अपील करने के बाद कि वह अपनी तंजीम की पहचान के साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर जमीअतुल मंसूर के साथ जुड़े,और जमीअतुल मंसूर की सहयोगी तंजीम के रूप काम करे।इस अपील के बाद ही अनेक मंसूरी,पिंजारी,नदाफ़ बिरादरियों की तंजीमो ने दिल खोंल कर स्वागत किया है,जमीअतुल मंसूर के साथ मिलकर मंसूरी समाज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए आगे आना शुरू कर दिया है।
धुले और नंदूरबाद जिला पिजरी विकास बोर्ड शाहदा के अध्यक्ष अब्दुल गनी शेख सलाहोद्दीन मंसूरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी की जमीअतुल मंसूर की तंजीम के साथ सहयोगी तंजीम के रूप में काम करने की इच्छा जताई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी और महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी नजीर मंसूरी ने अब्दुल गनी के साथ काम करने पर खुशी का इजहार किया है,इन नेताओ ने कहा है ऐसी तंजीमो के साथ आने से हम मंसूरी समाज के हक की लड़ाई और मजबूती से लड़ सकेंगे।