गुलाम दस्तगीर पिंजारी जमीअतुल मंसूर नंदूरबार जिले के अध्यक्ष बने
जमीअतुल मंसूर, महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी नजीर मंसूरी, और संगठन मंत्री अब्दुल गनी मंसूरी की सहमति और जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री हाजी आर ए उस्मानी के अनुमोदन के बाद जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी ने गुलाम दस्तगीर पिंजारी को जमीअतुल मंसूर ,नंदूरबार जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
मंसूरी समाज न्यूज़
7007311520