*चैताली ने फिर एक कोब्रा साप को दिया जीवनदान*दोपहर के करिब २:३० बजे फॉर्चून एम्पायर अपार्टमेंट , बेलतरोड़ी अपार्टमेंट के परिसर में जहा गाड़ी पार्किंग की जगह होती है वहा के गार्ड को एक छोटा सांप जातेहुए दिखा गार्ड को समझ नहीं आया की सांप कोनसा है गार्ड ने तुरंत सर्पमित्र चैताली को फोन करके बुलाया चैताली ने सांप पर नजर रखने को कहा और तुरंत पोहोची तो वहा जातेही सांप ने अपना फन उठाया तो समझ में आगया की कोबरा सांप का बच्चा है अपार्टमेंट के सभी लोग साप के वजह से डर गए थे चैताली ने इसके पहले भी इस अपार्टमेंट में गाड़ी के व्हील में फंसे हुए कोबरा को रेस्क्यू किया था तो चैताली का नंबर लोगोंके पास सेव था जराभी देरी न करते हुए बड़ी ही सावधानी से कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया सभी लोगोंकी जान में जान आगई तुरंत ही चैताली ने कोबरा को सुरक्षित निसर्ग में मुक्त कर दिया
चैताली ने फिर एक कोब्रा साप को दिया जीवनदान
