मांगल्य संस्था ने किया शहर में जगह जगह पर वृक्षारोपण*

*मांगल्य संस्था ने किया शहर में जगह जगह पर वृक्षारोपण* पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों को बचाना उनको बढ़ाना कितना जरूरी होगया है ये सभी जानते है क्योंकि शहरीकरण के वजह से भारीमात्रा में वृक्षोकी कटाई होराही है और ऐसा ही होता रहा तो भविष्य में निसर्ग के प्रकोप से आनेवाली पीढ़ी को खतरा है और ऑक्सिजन की कमी होसक्ती है अगर समय रहते ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ न लगाए गए तो इसीलिए पर्यावरण के संतुलन को ध्यान में रखते हुए। हर साल की तरह इस साल भी मांगल्य संस्था की और से अगस्त महीने से ही वृक्षारोपण की शुरुवात की गई ,मटकाझरी, मनिषनगर, शांतिछाया सोसायटी , सोमलवाडा ,साकेतनगर , मौसम कॉलोनी,शंकरपुर ,जयदूर्गा लेआउट, दुर्गा मंदिर ,और रोड के किनारे वृक्ष लगाकर पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियोंको उन्हे पानी डालने की ओर बढ़ाने की जिम्मेदारी सौपी कई जगह वृक्षों को गोद देकर उन्हें पालने की जिम्मेदारी आसपास के लोगोंको सौंपी गई ज्यादा मात्रा में लोग वृक्ष लगाए और उनकी अच्छेसे देखभाल करे इस उद्देश से संस्था की और से उनके लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए इस कार्यमे संस्था की अध्यक्ष चैताली भस्मे की अध्यक्षता में विना वैद्य , सीमा पटले, भावना भोयर अंकिता पवार, सचिन भस्मे, राजेंद्र भैय्या आदि संस्था के पदाधिकारियों ने परिश्रम लिए वृक्षोको पालकर बड़ा करने की जिम्मेदारी ,शेखर गुल्हाने , अनंत शेंद्रे, विनोद किनेकर , आत्माराम बोकड़े ,मिलिंद देशपांडे , शैलेंद्र बोरकर इन नागरिकोंने स्वीकार की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!